नमस्कार किसानों, ईस हप्ते मे देश के किन राज्यो मे होगी बारीश और कहाँ बढेगी सर्दी पुरी मौसम कि जानकारी हम आपको देंगे..स्कायमेट के मौसम विषेषग्य महेश पलावत द्वारा यह अनुमान दिया गया है |
किसान भाईयों 8 जनवरी 2026 के मौसम अनुमान के अनुसार, भारत में मौसम के विविध रूप देखने को मिल रहे हैं। उत्तर भारत से लेकर मध्य भारत तक के कई राज्योमे भयंकर सर्दी है, दक्षिण भारत में भी imd ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ईस वक्त में उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली सर्द हवा के कारण मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज देखने को मिल रही है।
भाईयों उत्तर भारत के मैदानी इलाकों, जैसे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड है, इन क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. दिन के तापमान में काफी गिरावट आ रही है. पहाड़ों की बात करें तो अगले एक सप्ताह तक किसी बड़े पश्चिमी विक्षोभ के न होने के कारण बर्फबारी की संभावना नहीं है, लेकिन न्यूनतम तापमान गिरने से ठिठुरन बनी रहनेवाली है. राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी घना कोहरा और शीत लहर जैसी स्थिति बनी रहने का अनुमान आयमडी ने जताया है।
और दक्षिण भारत में मौसम की हलचल काफी तेज है, श्रीलंका के पास बने डिप्रेशन के कारण तमिलनाडु के तटीय इलाकों, चेन्नई, पुडुचेरी और दक्षिणी आंतरिक हिस्सों में 9 और 10 जनवरी को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गयी है. इसके साथ ही केरल, लक्षद्वीप और दक्षिण आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी मध्यम बारिश होनेवाली हैं। मछुआरों को समुद्र में ऊंची लहरें और तेज हवाओं के कारण सावधानी बरतने की सलाह हवामान विभाग दी गई है।
बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी सुबह के समय घना कोहरा छाया रहनेवाला हे। हालांकि, गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में दिन का मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन रात के तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। उत्तर और मध्य भारत में अभी कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की अभी तो उम्मीद नहीं है, जबकि दक्षिण में मानसून जैसी भारी बारिश का दौर जारी रहने की शक्यता है !